मनिषियों के मत 5

मानवता के हित में यह ज्ञान की गंगा घर घर पहुंचाने की आप हम सभी की जिम्मेदारी है.

—श्री लालकृष्ण आडवानी


 

श्री अग्र भागवत पर श्री बेदिल जी से चर्चा कर ग्रंथ के मार्मिक प्रसंगों पर चिन्तन करते हुए श्री लालकृष्ण आडवानी जी ने कहा- कि श्री अग्रसेन के जीवन कर्मों के प्रकाश में देश दिशा पा सकता है, खासकर आज जो राजनैतिक अधःपतन की स्थिति है इस ग्रन्थ के मार्गदर्शन से व्यापक परिवर्तन की संभावना मुझे दिखाई देती है।

ऐसे प्रेरणास्पद व प्रासंगिक चरित्र की अनुपम व अनूठी गाथा उपलब्ध कराने के लिये श्री बेदिल जी के इस अनुपम कार्य की प्रशस्ती करते हुए उन्होने इस पर व्यापक चिन्तन किये जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि मानवता के हित में यह ज्ञान की गंगा घर घर पहुंचाने की आप हम सभी की जिम्मेदारी है।

– श्री लालकृष्ण आडवानी
 
 

 

इस अवसर पर महाराष्ट्र के नेता विपक्ष श्री नितिन गड़करी जी, डॉ. पुजारी, चंदु भाउ पेंडके, केडियाजी व कई गणमान्य उपस्थित थे.